सबका हक ऑर्गेनाइजेशन ने दिया महंगाई को लेकर एक दिवसीय धरना
बरेली – बढ़ती महंगाई को लेकर सबका हक ऑर्गेनाइजेशन सोसायटी आवाज उठाई है। सोसाइटी ने एक दिवसीय धरना दिया और महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार से मांग की।
सबका हक ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने आज सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पार्क बढ़ती महंगाई को लेकर धरना दिया। सोसाइटी की अध्यक्षा रफिया शबनम ने कहा कि इस बख्त महंगाई चरम पर पहुंची हुई है। लोग इस महंगाई से त्रस्त है, गैस सिलेंडर,सरसों का तेल,पेट्रोल,दालें आटा सभी के दाम चरम पर पहुंच चुके हैं। एक तरफ महंगाई और दूसरी तरफ बेरोजगारी गरीबों के हाथों से निवाला छीन रही है।
उन्होंने कहा कि अगर महंगाई पर जल्द ही लगाम नहीं लगाई गई तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे। लोग गरीबी से त्रस्त होकर आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय धरने को उदाहरण समझा जाए,अगर महंगाई पर कंट्रोल नहीं किया गया तो फिर प्रदर्शन किए जाएंगे।
इस विरोध में सचिव रविंद्र सहारा , विजय पटेल , रामबहादुर गगवार , शरीफ , शकील , नीरज , अशफाक , अरशद आशिया , रेशमा आदि सहयोगी रहे।