BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

सभासद बनते ही खुलेआम खेलता है भाई जुआ

बरेली । बरेली के वार्ड नंबर 70 के मौजूदा सभासद बाबू के भाई का जुआ खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। लोगों का कहना है कि मौजूदा सभासद बाबू का भाई लगातार जुआ खेलता है और कुछ कहने पर भाई के सभासद होने की धमकी देता है।

Capture2022 12
जुआ खेलते हुए वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

पीरबहोड़ा वार्ड नंबर 70 के मौजूदा सभासद बाबू का भाई भूरा लगातार लोगों के साथ बैठकर जुआ खेलता हुआ दिखाई पड़ता है। यह लोगों को बरगला कर जुआ खेलने के लिए बैठा लेता है। तस्वीर आप देख रहे हैं , यह बाबू का भाई भूरा है जो खुलेआम जुआ खेल रहा है। अगर कोई यह कहता है कि आप जुआ खेल रहे हो ये गलत है लोगों को आपके जुआ खेलने से इसकी लत पड़ रही है तो साफ यह कहता है कि मेरा भाई सभासद है। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता ऐसे ही खुलेआम जुआ खेलूंगा। एक जनप्रतिनिधि के भाई का इस तरीके से वीडियो वायरल होना इस ओर इशारा देता है कि आखिर वो जनता के लिए क्या कर सकेगा।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!