CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

शाही पुलिस ने पकड़े दो अंतरराज्यीयअफीम तस्कर

बरेली । लखनऊ एसटीएफ टीम और बरेली की थाना शाही पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दोनों अफीम तस्कर नेपाल से अफीम को खरीद कर उत्तराखंड में खपाने के लिए ले जा रहे थे। दोनों तस्कर आपस में पिता-पुत्र है। पुलिस ने दोनों तस्करों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज रही है।

बीती 24 सितंबर को रात्रि करीब 8:35 पर लखनऊ एसटीएफ टीम और बरेली की थाना शाही पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के जरिए कस्बा शाही तिराहे से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया , जिनके पास से 4-4 किलो अफीम बरामद हुई है। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम मुकेश चौरसिया उर्फ मंटू पुत्र नारायण चौरसिया निवासी मोहल्ला सहदेव नगर शिव मंदिर के निकट रांची (झारखंड ) व मुकेश के पुत्र प्रियांशु बताया।

खबर मे क्या क्या

पूछताछ के दौरान बताया कि वह रांची के रहने वाले हैं और नेपाल से अफीम को खरीद कर झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश के रास्ते इस अफीम को उत्तराखंड में सप्लाई करते हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त आपस में पिता-पुत्र हैं। अभियुक्तों का कहना है कि उनका कोई और धंधा नहीं है, वह केवल इस अफीम के धंधे को करके अपना जीवन यापन करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बता अभियुक्तों के खिलाफ थाना शाही में धारा 8/17/18 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और दोनों अभियुक्तों को जेल भेज रही है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!