यूपी: संभल में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और गैस टैंकर की टक्कर में आठ की मौत!
संभल- उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ है। दर्दनाक सड़क हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर चंदौसी के धनारी कस्बे में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, घने कोहरे में गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और गैस से भरे कैप्सूल की टक्कर हो गई।
हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। करीब 22 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 17 मुरादाबाद, अलीगढ़ और संभल रेफर किए गए हैं। अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
रोडवेज बस अलीगढ़ डिपो की है। मृतकों के शवों को बस से अभी निकाला जा रहा है। रोडवेज बस में 40 से 42 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर आईजी रमित शर्मा घटनास्थल धनारी पर पहुंचे। रोडवेज बस में गैस टैंकर की भिड़ंत का जायजा लिया। आपको बता दें कि कैप्सूल में गैस भरी हुई है। गैस रिसाव के खतरे को देखते हुए आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
लगभग 500 मीटर इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही मुरादाबाद-अलीगढ़ हाईवे रूट डायवर्ट कर दिया गया है। पाठकपुर से वाहनों को कुर्तीरहा से होते हुए बबराला की ओर से निकाला जा रहा है।