किसानों के नए बिलों को बापस करने की मांग को लेकर किसान एकता संघ धरने पर

🔹तीन दिवसीय धरना का आज होगा समापन।
बरेली- किसानों को लेकर सरकार द्वारा बनाये गए कानूनों को वापस लेने को लेकर किसान एकता संघ तीन दिवसीय धरने पर बैठा है।
खबर मे क्या क्या
किसान एकता संघ के मंडल प्रभारी डॉक्टर रवि नागर के नेतृत्व में जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा है कि सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून लाने की मांग करते हुए किसान एकता संघ नेता डॉ रवि नागर ने बताया आज क्रमिक अनशन पर अवधेश गुर्जर बैठे है ।
पिछले 27 दिनों से देश का नाराज किसान सर्द रातो और खुले आसमान के नीचे दिल्ली की सड़कों पर तीनो काले कानूनों के विरोध में आंदोलित है । किसान एकता संघ बरेली क्रमिक अनशन के माध्यम से किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा है।
आज तीसरे दिन क्रमिक अनशन पर किसान एकता संघ के जिला सचिव अवधेश गुर्जर ने उपवास पर रहकर सरकार को अपना विरोध दर्ज कराया। कहा कि सरकार ने जो किसानों को लेकर तीन कानून बनाए हैं वह पूरी तरह से किसानों के विरोध में है।किसान को बर्बाद करने वाले हैं और यह कानून पूरी तरीके से पूंजीपतियों के हित और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार लेकर आई है।
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के आहवान पर आज जिला बरेली के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में कहा कि किसान हित में राष्ट्रहित में तीनो कानूनों को सरकार वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाये । जिससे नाराज किसानों का आंदोलन किसान हित,जनहित और राष्ट्रहित में समाप्त हो सके ।
धरना में चौधरी श्रीपाल सिंह,चौधरी जगपाल सिंह यादव,हरेंद्र कनौजिया,इरशाद अली,राजेश शर्मा,मुकेश गुर्जर,लाला राम गुर्जर आदि मौजूद रहे।