परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में खोला मोर्चा
बरेली । परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने आज कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ किए जा रहे धरना धरना प्रदर्शन के समर्थन में आज राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
तमाम धरना प्रदर्शन और तहरीरों के बाद भी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।एफआईआर दर्ज होने के बाद भी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। कार्रवाई ना होने की वजह से खिलाड़ी दिल्ली में धरने पर बैठे हुए हैं।
खिलाड़ियों के समर्थन में आज परिवर्तनकामी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। परिवर्तनकामी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह को जल्द गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए और उनसे उनका पद छीना जाए जिसकी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब देश के कोने कोने से आवाज उठना शुरू हो गई है, परंतु एफआईआर लिखने के बावजूद भी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ज्ञापन के माध्यम से बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और तत्काल कार्रवाई कराने जाने की मांग की है।