CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

रिटायर्ड दरोगा पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप

बरेली। थाना प्रेम नगर के शाहबाद की रहने वाली एक महिला रिटायर्ड दरोगा द्वारा जमीन पर कब्जा कर लेने और इंस्पेक्टर बारादरी द्वारा धमकाने की एसएसपी से शिकायत की है।

वसीम अख्तर पत्नी मोहम्मद फिरोज निवासी शाहबाद निकट कमल डेरी ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है कि थाना प्रभारी बारादरी ने उसके बेटे और बेटी को थाने बुलाकर बहुत जलील और बेइज्जत किया और जेल भेजने की धमकी दी है। उसने बताया कि उसकी माता स्वर्गीय हुस्नारा ने गाटा संख्या 122 और 125 की चल अचल संपत्ति अपनी बेटी और बेटे के नाम वसीयत कर दी थी।

रिटायर दरोगा गिरीश चंद चौधरी जो जलसा बैंक्विट हॉल के मालिक हैं उन्होंने मोहम्मद आरिफ के नाम एक जमीन का बैनामा किया। वसीम अख्तर का प्लाट भी उसके बराबर में ही है और गिरीश चंद चौधरी उनको धमका रहा है कि अपनी जमीन का बैनामा हमारे नाम कर दो नहीं तो कब्जा कर लेंगे ।

इसी के मुतालिक क्राइम इंस्पेक्टर इंद्रेश कुमार ने वसीम अख्तर के बेटी और बेटे को थाने बुलाया और कहा कि तुम इसके नाम बैनामा कर दो नहीं तो तुम्हें किसी भी संगीत धारा में जेल भेज देंगे । हमारे पास तो बहुत केस लगे रहते हैं । भयभीत होकर वसीम अख्तर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दरबार में पहुंची और रिटायर्ड दरोगा के खिलाफ शिकायत करते हुए अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को रोकने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!