पुलिस के हत्थे से बाहर वांछित अभियुक्त संगठन से मदद की गुहार
बरेली – अपने प्रेमजाल में फंसाकर महिला के संग रेप,धोखाधड़ी अमानत में खयानत और अन्य मामले के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस के कामयाब न हो पाने पर पीड़िता के परिजनों ने अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन सचिव से मदद की गुहार लगाई है । वहीं संगठन के पदाधिकारियों पीड़ित की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
मामला कुछ इस तरह है कि थाना इज्जत नगर क्षेत्र की रहने वाली महिला के घर 1 वर्ष पहले चुन्ने खान पुत्र मुन्ने खान रिश्ते के सिलसिले में आया और पीड़िता का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया । पीड़िता का कहना है कि इसके बाद वह लगातार उससे बात करने लगा और अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
इसके बाद वांछित अभियुक्त चुन्नेे खान ने उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता के पैसों से उसने एक मोटरसाइकिल भी खरीदवा ली। आरोप है कि बहला-फुसलाकर वह पीड़िता को अपने साथ ले गया और थाना कैंट क्षेत्र के नकटिया में किराए के मकान पर उसे रखा जहां पर उसका लगातार शारीरिक शोषण किया। पीड़िता का कहना है कि जब उसने निकाह करने के लिए कहा तो वह डालता रहा। पीड़ित महिला के ज्यादा जिद करने पर एक फर्जी निकाहनामा बना कर ले आया और पीड़िता से उस पर हस्ताक्षर करा लिए । पीड़िता का कहना है कि उसने अपने रिश्तेदारों से लेकर 6 लाख रुपए इकट्ठा किए थे वह भी उसने हड़प लिए। इसके बाद घर से पीड़िता को धक्के देकर , गंदी गंदी गाली देकर निकाल दिया और कहा कि तुझे जो भी कुछ करना है कर ले तू मेरी पत्नी नहीं है।
पीड़िता ने इस बाबत एसएसपी बरेली से शिकायत की थी जिसका संज्ञान लेते हुए बीती 25 जुलाई को थाना इज्जत नगर में मुकदमा दर्ज हुआ मगर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी ना हो पाने पर पीड़िता ने अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन सचिव सहीर खान के पास आकर मदद की गुहार लगाई वही सहीर खान ने अपने संगठन के जरिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।