BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

कोचिंग गई नाबालिग छात्रा लापता , 18 दिन बाद पुलिस ढूढ़ने में रही नाकाम

बरेली। घर से 2 जनवरी को कोचिंग के लिए शाम 5:30 बजे निकली छात्रा कोचिंग नहीं पहुंची, रास्ते से ही गायब हो गई । परिवार वालों ने थाना बारादरी पुलिस को तहरीर दी लेकिन , अभी तक छात्रा का कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित पिता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी लड़की को बरामद करने की गुहार लगाई है।

IMG 20230121 WA0029
अपनी नाबालिग लड़की की तलाश में भटकते माता-पिता

थाना बारादरी के सैलानी रोड पुराना शहर निवासी गौहर मियां ने बताया कि उनकी नाबालिग लड़की पिछली 2 जनवरी को शाम 5:30 बजे कोचिंग के लिए निकली थी परंतु वो कोचिंग नहीं पहुंची रास्ते से गायब हो गई । इसकी शिकायत थाना बारादरी में की पुलिस ने गुमशुदगी लिख ली अभी तक पुलिस छात्रा का कोई सुराग नहीं निकाल पाई है। परिवार वाले लगातार अधिकारियों से लड़की को बरामद करने की गुहार लगा रहे हैं।पिता को आशंका है कहीं उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दफ्तर में तहरीर देकर अपनी लड़की बरामद करने की मांग की है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!