CrimeBareillyLatestUttar Pradesh
कच्ची शराब बनाने बाला आरोपी गिरफ्तार

बरेली – जिले मे कच्ची शराब का कारोबार गांव-देहात मे धड़ल्ले से किया जा रहा है।पुलिस आये दिन दिखावे के लिए छोटी-मोटी कार्रवाई कर देती है,जिससे कच्ची शराब बनाने बालों का नेक्सस टूटने का नाम ही नहीं ले पाता।शाही पुलिस ने कच्ची शराब बनाने बाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
पुलिस ने थाना शाही क्षेत्र के पूरन लाल पुत्र राम लाल निवासी ग्राम अक्सौर को 20 लीटर शराब के साथ 200 लीटर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया।इसके अलावा पुलिस ने उसके पास शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं।उसे गिरफ्तार करने के बाद आज गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
खबर मे क्या क्या
अल्तमश सिद्दीकी



