AdminstrationBareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh
Trending

हाउस टैक्स की समस्या को लेकर महापौर से मिले राजेश अग्रवाल

बरेली : शहर में हाउस टैक्स को लेकर नगर निगम के महापौर उमेश गौतम से राजेश अग्रवाल मिले ,कहा कि जब पूरा बरेली लोकसभा चुनाव में मस्त था तो नगर निगम ने अपनी मनमर्जी से हाउस टैक्स बढ़ाकर बिल पास करवा लिया जिससे जनता पर दोहरी मार पड़ी है,हम इसका विरोध करते हैं।

IMG 20240619 WA0001

खबर मे क्या क्या

उन्होंने मेयर उमेश गाैतम से यह आग्रह करते हुए कहा कि दोबारा हाउस टैक्स को रिव्यू करें ,पुनर्विचार करें ,ताकि जनता को हाउस टैक्स में राहत मिले। पहले जो हाउस टैक्स में छूट दी जाती थी वह छूट बिल्कुल खत्म कर दी गई है।पहले पुराने जर्जर मकानों की स्थिति देखकर ही हाउस टैक्स का निर्धारण किया जाता था और 100% मकान की स्क्रूटिनी नहीं की जा सकती है,ये नगर निगम की नियमावली के विरुद्ध है। उन्होंने कहा हम सभी लोग इकट्ठे होकर आज उपभोक्ता और अन्य जनता के लोग मेयर डॉक्टर उमेश गौतम से मिले और ज्ञापन दिया ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!