राजेश अग्रवाल को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी ,बनाया गया बीजेपी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
बरेली । भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश अग्रवाल को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। राजेश अग्रवाल ने अपनी 75 साल की आयु पूर्ण होने पर वित्त मंत्री के पद से त्यागपत्र दिया था। राजेश अग्रवाल ने एक शिक्षित परिवार में जन्म लिया आइए उनके जीवन पर थोड़ी रोशनी डालते हैं।
राजेश अग्रवाल का जन्म बरेली में उच्च शिक्षित एवं संभ्रांत परिवार में 18 सितंबर 1945 में हुआ था। राजेश अग्रवाल के परदादा स्वर्गीय लाला परमेश्वरी दास ख्याति प्राप्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे उनको बरेली में लोकल गांधी के नाम से भी जाना जाता था। राजेश अग्रवाल के पिता परमेश्वरी शरण अग्रवाल एमएससी एलएलबी थे जबकि उनकी माता शीला रानी कुछ शिक्षित विदुषी महिला थी।राजेश अग्रवाल ने बरेली कॉलेज बरेली से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की इसके बाद पैतृक चावल दाल मिल के व्यवसाय में कार्यरत रहे।
राजेश अग्रवाल ने बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना प्रारम्भ कर दिया । राजेश अग्रवाल ने संघ के महानगर कार्यवाह के पश्चात सह विभाग कार्यवाह के दायित्व का भी सफलतापूर्वक निष्ठा के साथ निर्वहन किया।
राजेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव क्रमशः 1993, 1996, 2002, 2007, 2012 व 2017 में लड़ा और बरेली नगर की जनता के असीम स्नेह व विश्वास पर छ: बार लगातार विजय प्राप्त की। इस प्रकार राजेश अग्रवाल ने अपनी विधानसभा सीट अभूतपूर्व जीत के साथ निरंतर सुरक्षित रखी । राजनैतिक जीवन में विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया। वर्ष 1990 से 1993 तक समय-समय पर विभिन्न अवसरों पर जेल यात्राएं भी की ।
राजेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में संस्थागत वित्त एवं व्यापार कर विभाग कैबिनेट मंत्री रहे । श्री अग्रवाल उत्तर प्रदेश विधानसभा के “उपाध्यक्ष” पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
वर्तमान उत्तरप्रदेश सरकार में आप “वित्तमंत्री” पद का निर्वहन कर चुके हैं। बीजेपी की रीति-नीति के अनुसार उन्होंने 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर त्यागपत्र सौंप दिया।
2019 में श्री अग्रवाल को प्रथमबार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करते हुए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।श्री अग्रवाल के कार्य एवं कुशलता को देखते हुए एक बार पुनः पार्टी नेतृत्व ने विश्वास जताते उन्हें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, भाजपा मनोनीत किया है।
भाजपा का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाने पर पार्टी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राकेश राजपूत, अमित गिहार ,पार्षद संजय गुप्ता ,मनीष शर्मा ,अंकित भाटिया ,संजू कटिया ,मोनू ठाकुर, अभिजीत कठेरिया , गोविंद बाबू बाल्मीकि, विशाल वाल्मीकि ,सुमित कठेरिया, शुभंकर कुमार ,पूजा चौहान, नितिन श्रीवास्तव, अजय सिंह चौहान , मनीष अग्रवाल, यतिन भाटिया, उमेश कठेरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।