BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

गौहत्या राहुल सिंह कराता है, बदनाम मुसलमानों को करते हैं – मौलाना अदनान रज़ा

▪️रात के अंधेरे में करणी सेना के महानगर अध्यक्ष गोरक्षा ने कटवाईँ गायें। ▪️अयोध्या में मंदिर उड़ाने की धमकी भी भाजपा नेताओं के क़रीबियों ने दी। ▪️पुलिस व मीडिया का एक बड़ा हिस्सा जाँच-पड़ताल के बिना कर रहा काम।

बरेली : नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (RAC) के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने एक कड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि मुसलमानों को बदनाम और परेशान करने के लिए लगातार साज़िशें की जा रही हैं। बरेली में गौहत्या का जुर्म करणीसेना का महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष राहुल सिंह कर रहा है, मुसलमानों के नाम से अयोध्या में मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाले न सिर्फ़ हिंदू बल्कि भाजपा के बड़े नेताओं के क़रीबी निकल रहे हैं, मगर बदनाम मुसलमानों को किया जा रहा है, उत्पीड़न मुसलमानों का किया जा रहा है। ऐसे मामलों में मीडिया का एक बड़ा हिस्सा बिना जाँच-पड़ताल किए मुसलमानों के खिलाफ बड़ी-बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें चला देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से देश की आम जनता की आँखें खुल रही हैं और वो साज़िश करने वालों के असली चेहरों को पहचानने लगी है।

मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा कि जुमे की रात भोजीपुरा थाना क्षेत्र में देवरनिया नदी के किनारे पुलिस ने करणीसेना के महानगर अध्यक्ष गौरक्षक देवेंद्र और उसके साथियों को गौहत्या करते पकड़ा तो उन लोगों ने पुलिस पर फ़ायरिंग कर दी। इससे ज़ाहिर है कि देवेंद्रऔर उस जैसे बदमाशों का दुस्साहस कितना बढ़ गया है। नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि पुलिस ने राहुल सिंह के साथियों को गिरफ़्तार तो कर लिया है, मगर उस पर किसका हाथ है, यह जानकारी भी जनता के सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या के मंदिर पर हमले की धमकी वाले मामले में भाजपा के बड़े नेताओं का चेहरा सामने आया था, वैसा ही कुछ इस मामले में भी छुपा है। पुलिस को गहनता से जाँच करनी चाहिए ताकि मुसलमानों के ख़िलाफ़ की गई इस बड़ी और घिनौनी साज़िश का पर्दाफ़ाश हो सके।

नबीरा-ए-आला हज़रत ने मीडिया से अपील की है कि ऐसे सभी मामलों में पहली अपुष्ट सूचना के आधार पर बड़ी-बड़ी ख़बरें तानकर मुसलमानों को बदनाम करने की साज़िश का शिकार न बनें। उन्होंने कहा कि सभी नहीं, मगर मीडिया का एक बड़ा हिस्सा बिना जाँच-पड़ताल ऐसी ख़बरें चलाकर मुसलमानों को बदनाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे नाज़ुक माहौल में मीडिया की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह माहौल को बिगाड़ने वालों की साज़िश का पर्दाफ़ाश करे, न कि उनका शिकार या उनके हाथ का खिलौना बन जाए।

मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा कि राहुल सिंह के मामले में पुलिस ने किसी तरह की ढील दी या फिर बेक़सूर मुसलमानों को फंसाया तो ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ख़ामोश नहीं बैठेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल सिंह जैसे बदमाश अपने राजनीतिक आक़ाओं के दम पर पुलिस को भी ब्लैकमेल करने लगे हैं। इसलिए पुलिस के पास मौक़ा है कि वह सही जाँच करके गौहत्या के असली नेटवर्क तक पहुंचे और ख़ुद को ब्लैकमेलरों से आज़ाद करे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!