BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

आरएसी द्वारा की गई उर्स-ए-ख्वाजा गरीब नवाज़ के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

बरेली : सुल्तानुल हिन्द सरकार ख़्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स में शरीक होने देश-विदेश से लाखों अक़ीदतमंद अजमेर शरीफ (राजस्थान) पहुंचते हैं। चूंकि बरेली शरीफ सुन्नी मुसलमानों का मरकज़ है, इसलिए बहुत बड़ी तादाद में अकीदतमंद यहां दरगाह आला हज़रत पर हाज़िरी देने के बाद अजमेर शरीफ़ जाते हैं। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी के नेतृत्व में डीआरएम मुरादाबाद को संबोधित बरेली जंक्शन स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह को ज्ञापन सोंपा और एक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की।

P IMG 20240113 WA0051
ज्ञापन देते आरएसी के पदाधिकारी

आरएसी ने रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि बरेली से अजमेर शरीफ़ के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन चलाई जाए ताकि अजमेर शरीफ़ जाने वाले अकीदतमंदों को सुविधा रहे तथा अन्य ट्रेनों पर अतिरिक्त भार न पड़े। उर्स स्पेशल के अलावा अजमेर शरीफ़ की ओर जाने वाली अन्य सभी ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएं। उर्स के दौरान ट्रेनों में अधिक भीड़ के मद्देनज़र अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अकीदतमंदों के साथ किसी भी प्रकार की घटना पर तुरंत एक्शन लिया जाए। बरेली के सभी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सिटी स्टेशन के सामने तथा दरगाह आला हज़रत के निकट अनारक्षित तथा आरक्षित टिकट विन्डो खोलने की व्यवस्था की जाए।सभी रेलवे स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में आकस्मिक चिकित्सा सेवा की उचित व्यवस्था की जाए। रेलवे स्टेशनों पर साफ़-सफ़ाई की विशेष व्यवस्था हो।

खबर मे क्या क्या

P IMG 20240113 WA0049
रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरएसी के पदाधिकारी

ज्ञापन देने बालो में अब्दुल हलीम खान अब्दुल लतीफ कुरैशी ताज खान रजब अली साजू हनीफ अजहरी सईद सिबटैनी मोहम्मद जुनैद रेहान यार खान हाजी समीर उद्दीन अमिक रज़ा मौलाना कमरुज्जमा मौलाना आरिफ रज़ा मौलाना तौकीर रजा खान मौलाना लियाकत रज़ा मौलाना सय्यद सफदर अली हाफिज आरिफ रज़ा हाफिज आलम बरकाती मौलाना तालिब रज़ा मौलाना ताज रज़ा समीर रज़ा राशिद गद्दी जाहिद अली यासीन गद्दी काशिफ रज़ा शाहनवाज रज़ा फुरकान रज़ा जिया उर रहमान उवैस खान मोईद रज़ा मुजाहिद रज़ा यूसुफ रज़ा साहिल रज़ा इरशाद रज़ा यूनुस रज़ा मोहम्मद रज़ा इमरान खान इरशाद रज़ा जाकिर खान आरिफ खान तौकीर खान शोएब रज़ा मुनाजिर रज़ा अफरोज रज़ा मोहम्मद इकराम अल्तमश रज़ा इमरान रज़ा मोहम्मद शवाज हाफिज तौहीद फहीम रज़ा नईम रज़ा तौसीफ रज़ा सगीर खान मोहम्मद चांद इश्तियाक अहमद अनवर हुसैन सैफ रज़ा निजाम रज़ा मोहम्मद उमर मोहम्मद नज़ीर मोहम्मद जुबैर नदीम रज़ा आरिफ रज़ा रियाज़ रज़ा अनस रज़ा आफताब हुसैन नादिर रज़ा इशाकत अल्वी राशिद रज़ा मोहम्मद अहमद मुनाजिर अली इकराम खान रिजवान खान आमिर मलिक शैंकी अमित वर्मा सहित बड़ी तादाद में आर ए सी पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!