BareillyLatestReligionUttar Pradesh

आरएसी ने रमज़ान शरीफ़ में बिजली पानी, साफ़ – सफ़ाई , सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेज़ामात कराने की की मांग

बरेली । मुस्लिम समुदाय के लिए इबादत का ख़ास महीना रमज़ान शरीफ़ 23 या 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस माह में तमाम मुसलमान दिन में रोज़ा-नमाज़ का एहतमाम करते हैं और रात में भी तरावी पढ़ी जाती है। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी नायब सदर के आदेश पर जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देकर मांग की है ।

खबर मे क्या क्या

बताया कि बरेली ज़िले में इस माह में बिजली की अघोषित कटौती बंद की जाए। चौबीस घंटे बिजली देने की व्यवस्था की जाए। जहां-जहां ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं, उन्हें ठीक कराया जाए ताकि रमज़ान शरीफ़ में रोज़ेदारों को बिजली की समस्या का सामना न करना पड़े।तमाम मस्जिदों के आसपास साफ़-सफ़ाई के पुख्ता इंतेज़ामात करवाए जाएं। नाले-नालियों की सफ़ाई कराई जाए। मस्जिदों के आसपास रोज़ाना चूना और कीटनाशक का छिड़काव कराया जाए।रमज़ान के महीने में पानी की अधिक आवश्यकता होती है, इसलिए साफ पेयजल की व्यवस्था को सुचारू रखा जाए।मस्जिदों के आसपास ख़राब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराया जाए। जहां स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं वहां जल्द से जल्द लगवाई जाएं।

मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेज़ामात कराए जाएं। मुख्य सड़कों के किनारे बनी मस्जिदों की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया जाए ताकि शरारती तत्व ख़ुराफ़ात न कर सकें। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर रमज़ान शरीफ़ के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की ।

इस मौके पर अब्दुल हलीम खान ,अब्दुल लतीफ कुरैशी, ताज खान ,जाबिर अली ,सईद सिब्तैनी, हनीफ अजहरी, रजब अली साजु ,मोहम्मद जुनैद, जमाल अजहरी, रेहान यार खान ,हाजी समीर उद्दीन ,मौलाना सलीम रज़ा ,मौलाना सैफ उर रज़ा ,मौलाना लईक रज़ा ,मौलाना अजीम ,अजहर ,मौलाना बाबुद्दीन , मौलाना अजहर रज़ा ,मौलाना आकिब रज़ा ,हाफिज आरिफ, हाफिज आलम बरकाती ,मोहम्मद चांद ,मोहम्मद परवेज, शहनवाज़ रज़ा ,इब्ने हसन ,राशिद रज़ा ,इशाकत अल्वी, जिया उर रहमान ,फारूक रज़ा तहसीनी, अनवर हुसैन ,इश्तियाक रज़ा ,एजाज हुसैन, गुलाम मोहम्मद, सय्यद नासिर, इजहार हुसैन ,नायब रज़ा ,शोएब रज़ा ,परवेज रज़ा ,मुजाहिद रज़ा ,मोहम्मद अहमद, रिज़वान रज़ा ,मोहम्मद ताहिर, आसिफ रज़ा, मुख्तियार खान ,जुबैर रज़ा ,जाहिद हुसैन ,अय्युब हुसैन ,सलमान खान ,अनीस अहमद ,जावेद खान ,गुड्डू ,चांद बाबू ,आरिफ अली ,इकरार सैफी ,इमरान अली ,मोहम्मद सरताज, शरीफ मोहम्मद, हाजी मुंशी बक्श ,आरिफ रज़ा ,अय्यूब रज़ा ,इकरार अहमद, रियाज़ रज़ा, तालिब रज़ा ,हनीफ अंसारी, अब्दुल नबी ,मोहम्मद शाहबुद्दीन ,अमान रज़ा ,अकरम अजहरी सहित बड़ी तादाद में आरएसी कार्यकर्ता वा पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker