BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

निराश्रित गौवंशों सुरक्षा के लिए मंत्री ने दिए यह निर्देश

बरेली : यूपी सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला विधानसभा के अंतर्गत तहसील सभागार में निराश्रित गौवंशों  के वर्षाकाल के समय संरक्षण, गौशालाओं की सुविधाओं की मौजूदा स्थिति के संबंध में समीक्षा की।

निराश्रित गौवंशों को सुरक्षा
निराश्रित गौवंशों की सुरक्षा को लेकर निर्देश देते पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह
निराश्रित गौवंशों  की सुरक्षा को लेकर दिए ये निर्देश

1- गौआश्रय स्थलों में जलभराव की समस्या के निस्तारण हेतु समय से पूरे इन्तजाम किए जाएं

2 – संक्रामक रोगों से बचाव हेतु आवश्यक दवाइयों एवं वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

3 – संभावित बाढ़ आपदा से पशुधन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव एवं पशुहानि से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए।

4 – कहीं निराश्रित गौवंश  सड़कों या खेतों में दिखायी दें तो उन्हें उपयुक्त स्थल पर संरक्षित किया जाए।

5 – गौआश्रय स्थलों के निर्माण के लिए आवंटित धनराशि को पारदर्शिता तथा वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए व्यय करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की समयबद्धता और उच्च गुणवत्ता का पालन जरूरी है।

6 – वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नैपियर घास भी लगवाई जाए ताकि हरे चारे की भी उपलब्धता वर्ष पर्यन्त हो सके।

7 – गौआश्रय स्थलों पर सोलर लाइट की भी व्यवस्था करायी जाए और संरक्षित गौवंश का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण संबंधित पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा किया जाए।

8 – दिनांक 05 जुलाई से 20 जुलाई तक अभियान चलाकर निराश्रित गौवंश (homeless cattle) को गौआश्रय स्थलों में पहुंचाया जाए।

9 – वर्षाकाल के दृष्टिगत प्रदेश की गौशालाओं में संरक्षित निराश्रित गौवंश (homeless cattle) हेतु चारा-भूसा, पानी, प्रकाश एवं गौवंश के भीगने से बचाव हेतु टीनशेड की बेहतर इन्तजाम किये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाय।

निराश्रित गौवंश

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 लुटेरों (robbers) को किया गिरफ्तार

कावड़ की व्यवस्था को लेकर भी दिए ये निर्देश

कांवड यात्रा के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!