गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर, पहले भी हो चुके हैं हमले पहले भी हो चुका है हमला
गाजियाबाद में कथित तौर पर मृतक प्रॉपर्टी डीलर की उसके भतीजे तथा साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे की तहरीर पर आरोपी पवन भाटी सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा पवन भाटी उसकी मां और पत्नी तथा एक अन्य को हिरासत में लिया गया है।
गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में 55 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे के द्वारा दी गई शरीर के आधार पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें एक आरोपी पवन भाटी नाम का है जो कि मृतक का भतीजा है।
पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार रात की है जोकि लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन इलाके में हुई है। देर रात इस इलाके में प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी पर एक समूह ने कथित तौर पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान विक्रम मावी के पेट और सीने में गोली लगी थीं। इस घटना के बाद विक्रम मावी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर विक्रम मावी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पवन भाटी सहित 17 लोगों के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने बताया की मृतक विक्रम मावी के बेटे सागर मावी ने मुख्य आरोपी पवन भाटी सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है । तहरीर में कहा गया है कि बीती 5 मई को भी पवन भाटी ने उसके पिता विक्रम मावी पर धारदार हथियार से हमला किया था और अब रात में जब उसके पिता प्रेम नगर कॉलोनी स्थित अपने प्रॉपर्टी डीलिंग के ऑफिस से अपने घर लोनी बॉर्डर इलाके के शहबाजपुर लौट रहे थे तब हमला करके उनकी हत्या कर दी।