आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की बीमारी से मौत
बरेली : सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे, बुजुर्ग कैदी की बीमारी के चलते मौत हो गई । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना फतेहगंज पश्चिम निवासी मृतक के भतीजे कुंवर सेन ने बताया उसके चाचा जानकी प्रसाद थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सोरहा के निवासी थे । वर्ष 2010 में इकरार हुसैन की हत्या के मामले में चार लोग जेल गए थे, जिसमें जानकी प्रसाद , ईंट भट्टा मालिक अनीस अहमद , भोला और छेदालाल मास्टर जेल गए थे। उसके बाद चारों ने अपनी जमानत करा ली थी, केस चलता रहा । उसके बाद भोला की मौत हो गई छेदालाल और अनीस अहमद को अदालत ने बरी कर दिया। जानकी प्रसाद को 2019 में आजीवन कारावास की सजा हो गई। जानकी प्रसाद बिथरी चैनपुर बाली सेंट्रल जेल 2 में बंद थे। 15 दिन पहले जानकी प्रसाद को पैरालिसिस अटैक हो गया था , वो बीमार रहते थे। जानकी प्रसाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।