BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्वच्छ श्रमिक सभा ने की वेतन की मांग

बरेली : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के स्वच्छकों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अध्यक्ष रमेश चंद्र के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया।

P IMG 20231230 WA0046
ज्ञापन देने पहुंचे स्वच्छक

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्वच्छ श्रमिक सभा के मंत्री रामकिशोर ने बताया कि हम स्वच्छक परिषदीय स्कूलों में कई दशकों से अंशकालिक के रूप में कार्यरत हैं जिन्हे विभाग द्वारा मानदेय बतौर मात्र 450/-रू० प्रतिमाह दिया जा रहा है। जोकि इस महंगाई के दौर में बहुत कम है।

बेसिक शिक्षा परिषद शासन का महत्वपूर्ण विभाग है। महत्वपूर्ण विभाग होते हुए सफाई कर्मियों की अनदेखी व उनका शोषण हो रहा है जबकि अन्य सरकारी विभागों में सफाई कर्मियों को चतुर्थ श्रेणी के समान वेतन दिया जा रहा है। हम स्ववच्छकों के साथ यह सौतेला व्यवहार हो रहा है। हम सफाई कर्मी नित्य स्कूलों में बड़ी महनत व जिम्मदारी से व समय से सफाई कार्य करते हैं । अब हमारी मांगे है कि हम स्वच्छको को नियमित कर स्वीपर कम चौकीदार का पद नाम देते हुए पूर्णकालिक वेतन दिया जाये।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत व स्कूलो की कायाकल्प मिशन के तहत हर स्कूल में स्वीपर कम चौकीदार नियुक्त हों। मृतक आश्रितों व छूटे हुए स्वच्छकों को सेवा में लिया जाये।नई नियुक्ति से पाबन्दी हटाते हुए नई नियुक्ति की जाए।

ज्ञापन देने बालो में राजेश कुमार तिवारी , रमेश चंद्र , रामकिशोर , ओमपाल , बालक राम , रामपाल , नन्हे लाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!