OthersBareillyLatestUttar Pradesh

पीआरडी जवानों ने खुद को युवा कल्याण से अलग करने की सरकार से की मांग।

बरेली- पीआरडी जवानों ने पीआरडी को युवा कल्याण से अलग करने की बैठक कर मांग की है। पीआरडी जवानों का कहना है युवा कल्याण द्वारा लगातार उनका शोषण किया जा रहा है।

जवानों ने कहा युवा कल्याण कि अधिकारी जवानों को बर्दी सही न पहनने पर कार्यवाही करने की बात तो करते हैं किंतु जवानों के पदों पर चयन ,कम्पनी का गठन,ड्यूटी भत्ते एवं जवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कभी नहीं करते हैं।

खबर मे क्या क्या

जवानों के कम्पनी गठन का आदेश दिनांक 14 अक्टूबर 2019 को हो चुका है।पदों के चयन के साथ डेटा फिटिंग का आदेश है,परंतु युवा कल्याण ने इस पर रोक लगा कर जवानों का शोषण किया है,जो सरासर जवानों के साथ छलाबा है,जिससे समस्त जवानों मे रोष व्यप्त है।

जवान अब आर-पार की लडाई के मूड मे हैं और साशन से पीआरडी को युवा कल्याण से अलग किए जाने का अनुरोध बार-बार करते चला आ रहे हैं। उनका कहना है युवा कल्याण से अलग हुए विना पीआरडी का कल्याण संभव नहीं है।

बैठक में मुख्य रूप से पीलीभीत से मोतीराम बरेली से अमर सिंह सोमंवशी,भजन लाल कश्यप,राजवीर तोमर,पन्नीलाल,सत्यवीर गौतम आदि मौजूद रहे।

अशोक गुप्ता

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!