CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

प्रसाद को हाथ लगाने पर बेरहमी से पीटा

बरेली । बरेली इज्जत नगर थाना क्षेत्र में जातीय हिंसा का मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स द्वारा मंदिर के प्रसाद को हाथ लगाने पर उसकी पीट-पीटकर हत्या करने का लप्र्यास। वहीं परिजनों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है।

एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिजनों का कहना है कि वह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डंडिया के रहने वाले हैं। डंडिया निवासी दलित डालचंद पुत्र ख्याली राम का कहना है कि उसके भाई सोमपाल को ने मंदिर के प्रसाद को छू लिया था । जिस पर हीरालाल पुत्र ज्वाला प्रसाद, करण सिंह उर्फ लालू पुत्र हीरालाल, कौशल पुत्र हीरालाल द्वारा बुरी तरह पीटा गया। इन लोगों ने सोमपाल को मरणासन्न अवस्था में छोड़ा था। आज भी सोमपाल कोमा में है ।

खबर मे क्या क्या

मामले में थाना इज्जत नगर में शिकायत की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए । आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!