बिजली विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, कटे कनेक्शन मुकदमा भी दर्ज
बरेली- बिजली विभाग की इस वक्त ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। जिन लोगों पर बकाया है उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं । वही बिहारीपुर और शाहाबाद में आज अभियान चलाया गया जहां पर कई लोगों के कनेक्शन काटे जाए तो एक के खिलाफ बिजली चोरी की एफआइआर भी दर्ज हुई।
बिहारीपुर टंडनवाड़ा में पहुंची टीम ने 12 कनेक्शनों को काटा जिन पर लगभग 2 लाख 25 हज़ार रुपए बकाया था। बिहारीपुर में एक उपभोक्ता पर 42 हजार रुपए बकाया था। पूछताछ करने पर उपभोक्ता के परिवार ने सहयोग नहीं किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया । जिसके बाद बिजली विभाग की टीम ने कनेक्शन काट दिया। बाद में उपभोक्ता ने अपना बकाया 42 हजार रुपया जमा कर दिया जिसके बाद उसका कनेक्शन जोड़ दिया गया। वही बिहारीपुर में जिन बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए उनके नाम सीमा वार्ष्णेय, मेराज अली , प्रवीण कुमार , सुरेश सोंधी , नाजिम अहमद , पंकज ,मुकुल कुमार , केएन टंडन , सरफराज, मोहम्मद कामिल , नबी अहमद और हफीजुर्रहमान हैं।
वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि शाहबाद में एक व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी करके जलाई जा रही है । सूचना पर टीम का गठन किया गया जिसमें अवर अभियंता मनीष गुप्ता , TG 2 सौरव यादव , सुमित , मेहर अली एवं लाइनमैन राशिद मुरारी एवं टीम के अन्य सदस्यों ने छापेमारी की। जहां पर एक उपभोक्ता को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।