BareillyLatestReligionUttar Pradesh

बरेली में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने खेली होली

बरेली- जिले में शांतिपूर्ण होली मनवाने के बाद आज पुलिस वालों ने जमकर होली खेली। यह होली खेलते दिख रहे वह अधिकारी और पुलिसकर्मी है जो होली के त्यौहार को मनाने के बाद दूसरे दिन अपनी होली मना रहे हैं। पुलिस लाइन में आज पुलिस के इन जवानों ने जमकर होली खेली। हरा गुलाबी नीला पीला रंग का गुलाल एक दूसरे को लगाकर और एक दूसरे के गले मिलकर होली की मुबारकबाद दी।

Capture 2022 03 20 01.08.59 copy 334x158
शिव कांत द्विवेदी जिला अधिकारी बरेली

यह भी पढ़ें

◾️दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 40-50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

◾️प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की की गला दबाकर हत्या

वही इस मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी ने कहा कि लोगों का भरपूर सहयोग मिला है । होली शांतिपूर्ण तरीके से की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर साल पुलिस लाइन में पुलिस के जवान और अधिकारी होली खेलते हैं। इस मौके पर वह भी पहुंचे हुए हैं। सकुशल खोली संपन्न होने पर उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की होली के दिन लोगों को एक दूसरे से गिले-शिकवे दूर कर गले मिलना चाहिए।

Capture 2022 03 20 01.08.33 copy 313x176
रोहित सिंह सजवान,एसएससी बरेली

वही इस मौके पर पहुंचे एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कल शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार संपन्न हुआ और आज पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी और पुलिस के अधिकारी होली मना रहे हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!