CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

गौकशी के 8 वांछितों को पुलिस ने भेजा जेल

बरेली । बरेली के भोजीपुरा थाना के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार और उनकी पुलिस टीम द्वारा गौकशी करने बाले आठ वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि अभियुक्त भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से गौकशी करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।

थाना भोजीपुरा इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सैदपुर चुन्नीलाल और मुड़िया अहमदनगर के बीच सहारा ग्रुप की जमीन पर कुछ लोग गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने मुखबिर की सूचना पर बताई गई थी जहां से उन्होंने 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और मौके से लकड़ी का गुटका प्लास्टिक की पल्ली आदि बरामद किया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के नाम अजीम कुरैशी पुत्र इब्राहिम कुरेशी निवासी वार्ड न.9 कस्बा धौराटाडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली, शकील पुत्र जहूर कुरेशी निवासी वार्ड नं. 9 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली , छोटे पुत्र अख्तर निवासी ग्राम उदयपुर बन्नोजान थाना भोजीपुरा जिला बरेली, फुर्सत अली छोटे शाह निवासी उदयपुर बन्नोजान थाना भोजीपुरा जिला बरेली ,राजू कुरेशी पुत्र अलीजान निवासी मौलागढ थाना भोजीपुरा जिला बरेली ,शौक पुत्र करामत निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा जिला बरेली , हकीम अली पुत्र शेर मुहम्मद निवासी झील गौटिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली , पप्पू पुत्र छोटे शाह निवासी झील गोटिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली बताया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक थैले में 5 अदद छुग ,2 अदद चापड व एक लकड़ी का गुटका एक अदद पल्ली प्लास्टिक व 5 अदद मोमबत्ती अधजली व माचिस तथा अभियुक्त छोटे पुत्र अख्तर शाह से 900 रूपये व फुर्सत पुत्र छोटे शाह से 800 रूपये कुल 1700 रूपये नकद बरामद हुए ।

ये हुए फरार

इसके आलावा गिरिश पुत्र हेमकार निवासी तुलसीपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली , गैना पुत्र नौसे खां निवासी तुलसीपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली ,वसीम पुत्र पप्पू निवासी ग्राम भूडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली , मुन्तासिर पुत्र नवाब हुसैन निवासी भूडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली , छोटे पुत्र लाले पता अज्ञात , कालिया उर्फ लाईक पुत्र रसीक निवासी ग्राम अलीनगर थाना भोजीपुरा जिला बरेली , रसीद पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम धौराटाडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली मौके से भागने में सफल रहे ।

पकड़े गये तथा भागे हुए अभियुक्तगण शातिर किस्म के पेशेवर अपराधी है जो आसपास के थाना क्षेत्रों में लगातार घटना कारित कर रहे हैं । थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से ऐसे अपराध करने वाले अभियुक्तों में खलबली मची हुई है । थाना भोजीपुरा पुलिस की कार्यवाही की उच्चाधिकारीगण व आम जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा की है ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!