लूट की योजना बना रहे तीन लुटेरों को पुलिस ने धरा
बरेली – बरेली की थाना शाही पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास से मोटरसाइकिल टार्च व असलहों के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बरेली की थाना शाही पुलिस और ने एसपी ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी मीरगंज के कुशल निर्देशन व मार्ग दर्शन में मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर लुटेरों को खरसैनी बार्डर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना सीबीगंज और थाना भोजीपुरा में लूट के मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम 1-त्रिवेंद्र उर्फ मोनू पुत्र चुन्नीलाल निवासी ग्राम चमरौआ थाना भोजीपुरा 2- विजय पाल उर्फ सन्नी पुत्र डिल्लीधर निवासी ग्राम चमरौआ थाना भोजीपुरा 3-सुमित गंगवार पुत्र विद्याराम निवासी मोहल्ला आजाद नगर , ट्रांजिट कैम्प थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर ( उत्तराखण्ड ) है।
त्रिवेंद्र उर्फ मोनू के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर और एक कारतूस,विजयपाल उर्फ सन्नी के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक कारतूस बरामद हुआ है।
तीनो अभियुक्तों के पास से इसके अलावा 2 टोर्च 1 अदद चाकू,2 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।वहीं पुलिस तीनो अभियुक्तों को तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज किए है।
वहीं थानाध्यक्ष शाही अश्वनी कुमार का कहना है कि
गिरफ्तार अभियुक्तों को सुबह तीन बजे मुखबिर की सूचना पर खरसैनी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।तीनों अभियुक्तों पर पहले भी चोरी के मुकदमें भोजीपुरा और सीबीगंज थाने में दर्ज है।
अश्वनी कुमार,थानाध्यक्ष,शाही