Others

युवक को फेंक दिया पुल से पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर दाल मिल के सामने रहने वाली दुर्गा पत्नी रामबाबू ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है,कि उसके पुत्र मुकेश को बीती 6 नवंबर को शाम 8:30 बजे जब वह अपने दोस्तों के साथ निजी कार्य से शहामतगंज जा रहा था तो शहामतगंज पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे आकाश जोशी पुत्र रामप्रकाश,अनुज पुत्र रामभरोसे,परमानंद पुत्र प्रेम शंकर,सनी शर्मा पुत्र नामालूम, लक्ष्य अरोरा उर्फ कन्हैया पुत्र नामालूम हथियारबंद मौजूद थे।

दुर्गा ने बताया उसके पुत्र मुकेश को गाली देते हुये रोका और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग प्रयोग किया, उसके साथ मारपीट की और उसके पुत्र मुकेश को अपने साथियों की मदद से पुल के नीचे फेंक कर भाग गये।रास्ते में चल रहे रहागीरों ने घायल अवस्था में उसके पुत्र मुकेश को रूप किशोर अस्पताल स्टेडियम रोड में भर्ती कराया।इलाज सही न होने के कारण उसके बाद खेतान अस्पताल स्टेडियम रोड पर एडमिट कराया गया जहाँ आज भी उसके पुत्र का इलाज चल रहा है।

खबर मे क्या क्या

दुर्गा ने बताया कि उसके पुत्र मुकेश के दोनों पैर फेक्चर है व रीढ़ की हडडी में फ्रेक्चर व लेफ्ट हाथ में फेक्चर हो गया है ।बताया कि मुकेश की ओर से एक तहरीर थाना बारादरी बरेली में दी गयी परन्तु अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी है। उपरोक्त तीन आरोपीगण जिनके नाम अनुज पुत्र रामभरोसे ,परमानन्द पुत्र प्रेमशंकर व आकाश पुत्र राम प्रकाश है।307 , 392 जैसे संगीन मुकदमों में वांछित चल रहे है ।

बताया कि आरोपी उसे व उसके परिवारीजनों को यह कहते हुए धमकी दे रहे हैं तीन – तीन , चार – चार मुकदमें लिखने के बाद भी हमारा कुछ नहीं हुआ तो तुम लोग क्या कर लोगे।दुर्गा का कहना है कि उसे व उसके परिवारजनों को सख्त खतरा बना हुआ है। दुर्गा में उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!