BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

चोरी की योजना बनाते 6 चोरों को पुलिस ने पकड़ा

बरेली : चोरी करने की योजना बना रहे 6 चोरों को मीरगंज थाना पुलिस ने धर दबोचा, जिनके पास से तमंचा, चाकू, पिकअप , मोटरसाइकिलें, नगदी जेवरात तथा चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं ।पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर चोरों को जेल भेज दिया है।

मीरगंज पुलिस की गिरफ्त में चोर

प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना पुलिस ने ग्राम हुरहुरी से तिलमास जाने वाले रोड पर शुभ कोचिंग सेंटर के बराबर से सोमवार की रात में चोरी की योजना बनाते 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से सफेद और पीली धातु के जेवरात ,20 हजार रुपए की नकदी ,एक 315 बोर और एक 12 बोर का तमंचा,15 कारतूस , 4 चाकू,एक पिकअप गाड़ी , एक ईको कार , 2 मोटरसाइकिलें तथा चोरी करने के उपकरण गिराइन्डर, हेमर, कटर व हथौड़ी बरामद हुए हैं।

खबर मे क्या क्या

पूंछतांच करने पर गिरफ्तार चोरों ने अपना नाम सलमान पुत्र महबूब, अमशुल पुत्र अब्दुल जहूर,महताब पुत्र अब्दुल मजीद,गुड्डू पुत्र अलाउद्दीन ,इंतजार पुत्र महबूब और अल्ताफ पुत्र अब्दुल मजीद निवासी असदनगर थाना मीरगंज जिला बरेली बताया।

वहीं चोरों के 6 साथी भागने में कामयाब हो गए फरार चोरों का नाम शमशुल पुत्र अब्दुल जहूर, इकबाल पुत्र अब्दुल वहीद, मोहम्मद हसन पुत्र अब्दुल वहीद,सुरेन्द्र पुत्र रामप्रकाश ,राहुल बाल्मीकि पुत्र जगदीश निवासी ग्राम असदनगर थाना मीरगंज जिला बरेली ,मंसूर पुत्र रफीक खाँ निवासी ग्राम रूलिया थाना विशारतगंज जिला बरेली बताया।

गिरफ्तार चोरों ने बताया कि वो स्थान को बदल बदल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।बताया कि नए साल के आसपास भी सभी चोरों ने कस्बा मीरगंज और हुरहुरी गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker