मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया चोरी का 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बरेली : भोजीपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक चोरी के वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक 315 बोर का तमंचा 4 कारतूस और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
रात्रि में गस्त के दौरान भोजीपुरा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि भोजीपुरा में पंजीकृत चोरी के मुकदमे का वांछित अभियुक्त भोजीपुरा के मझौआ – सागलपुर रोड से गुजरने बाला है। पुलिस टीम ने बताए गए रोड पर जब मोटरसाइकिल को आते हुए देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया, जिस पर मोटरसाइकिल से सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
रेडिएशन से फैल रहीं बीमारियां,क्षेत्रवासियों द्वारा मोबाइल टॉवर हटाने की मांग
इस दौरान सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह और आरक्षी रिंकू भाटी घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पकड़ लिया। पूंछतांछ के दौरान उसने अपना नाम सर्वेश उर्फ गुड्डू पुत्र सुभाष सक्सेना निवासी ग्राम टांडा छंगा थाना शीशगढ़ बरेली , हाल निवासी ग्राम भण्डसर थाना हाफिजगंज जिला बरेली बताया। गिरफ्तार बदमाश भोजीपुरा में दर्ज चोरी के मुकदमे का वांछित अभियुक्त है। इसके अलावा भी इस पर हत्या , बलात्कार ,नकबजनी के 15 मुकदमे पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा और 4 कारतूस बरामद हुए हैं। इसमें मुठभेड़ के दौरान घायल सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, आरक्षी रिंकू भाटी और घायल बदमाश सर्वेश उर्फ गुड्डू को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मुठभेड़ के दौरान चोरी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । इस पर लगभग 15 मुकदमे गंभीर धाराओं में पंजीकृत हैं और यह भोजीपुरा थाने में पंजीकृत चोरी के मुकदमे का वांछित अभियुक्त है। पुलिस ने जब इसे रोकने का प्रयास किया तो इसने फायरिंग कर दी ,जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और जवाबी करवा बदमाश के भी गोली लगी है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
नितिन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी , हाईवे बरेली।