पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद
बरेली : थाना कैंट क्षेत्र के एक अभ्यस्त चोर को थाना शाही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार कर के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए चोर के दो साथी जेल में है।
बरेली की थाना शाही पुलिस ने शुक्रवार को रात्रि लगभग 10 बजे थाना कैंट क्षेत्र के चौबारी निवासी महेश उर्फ लोचन पुत्र भगीरथ उर्फ भगवानदास उर्फ पप्पू को फरीदापुर भट्टा पुलिया थाना शाही से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास एक तमन्चा नाजायज 315 बोर मय 1कारतूस 315 बोर व एक पर्स जिसमें कुल 1950 रुपये रुपए व दो माईक व दो काले रंग की लीड बरामद हुई हैं। गिरफ्तार आरोपी महेश के ऊपर 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी महेश ने बताया कि उसने अपने मामा किशन पुत्र जयपाल निवासी ग्राम जियानगला थाना शेरगढ जनपद बरेली व अपने साथी राकेश पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम कुडका थाना शेरगढ़ जनपद बरेली लगभग डेढ़ 2 महीने पहले शाही मिर्जापुर रोड पर ट्रक के ऊपर चढ़कर चावल के कट्टे चुराए थे, उसने अपने हिस्से के चोरी के चावल के कट्टों को बेंच दिया था। उसके मामा किशन और राकेश के हिस्से में आए चोरी के कट्टों और और उसके मामा किशन और राकेश द्वारा की गई अन्य चोरियों के माल को बेचने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में बुझिया जागीर गांव की छोटी नहर की पुलिया के निकट पुलिस ने घेर लिया,जिसमें राकेश और उसके मामा किशन को पुलिस ने पकड़ लिया वह वहां से भाग गया था। तब से वह काफी परेशान था जीवन यापन के लिए उसने चकदहा गांव के निकट बने मंदिर में चोरी की थी जिसमें 1000 रुपए नगद बाकी साउंड का सामान चोरी कर लिया था। इसमें उसने थोड़ा-थोड़ा करके सामान बेच दिया था इस मामले में भी मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने बताया कि उसके पास से जो 950 मिले रुपए वह है जो पहले की गई चावल के कट्टों की चोरी के हैं ,बाकी 1000 रुपए और दो माइक तथा 2 लीड बरामद हुई हैं वो जो मंदिर में चोरी चोरी की उसके है। उसने बताया कि उसने अपने मामा किशन के साथ मिलकर केवल एक ही चोरी की थी इसके अलावा उसने अपने मामा के साथ कोई चोरी नहीं की है। पुलिस ने इस मामले में बरामद हुए तमंचे के आधार पर आर्म एक्ट की धारा के तहत भी महेश के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में महेश को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।