CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

अबैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला और उसके पति को किया गिरफ्तार

बरेली – भारत के यूपी में बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया कि बांग्लादेशी महिला के पास भारत और बांग्लादेश के पासपोर्ट मिले हैं। बांग्लादेशी महिला ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत का पासपोर्ट बनवाया था।

थाना अलीगंज पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये दंपत्ति बड़ा ही जालसाज है। दरअसल बांग्लादेश के सतवीरा जिला के थाना श्यामनगर के गांव मुंशीगंज मथुरापुर होरीनगर निवासी विनती विवा मंडल पुत्री रीति नंदन मंडल 2015 में बांग्लादेश के पासपोर्ट और वीजा के जरिए पश्चिम बंगाल में अपने मामा के घर आई थी। पश्चिम बंगाल में इसने वही के डॉक्टर समरेंद्र मंडल से शादी कर ली। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया की बांग्लादेश महिला विनती विवा मंडल अपने पति के साथ बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में आकर मोहम्मद उमर के मकान में रहने लगी। बांग्लादेशी महिला विनती मंडल पिछले दिनों बांग्लादेश जा रही थी। बांग्लादेश जाने के दौरान बोर्डर पर महिला के पास चेकिंग के दौरान दो पासपोर्ट मिलने के बाद उसे वापिस कर दिया गया ।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!