BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

चोरी की 2 कारों के साथ पुलिस ने एक को धरा

रिपोर्ट-डॉ मुदित प्रताप सिंह

बरेली : जनपद की फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की गई कारों को बेचने के फिराक में लगे, एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया , जबकि उसका एक साथी मौका पाकर भाग गया। जिससे चोरी की कारों को खरीदकर लाया गया था उसके खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

घटना का विवरण

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि फतेहगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा स्टेशन रोड वार्ड नंबर 5 कस्बा का थाना फतेहगंज पश्चिमी निवासी संजीव पुत्र डालचंद और उसका साथी अमन शर्मा पुत्र जयनरायण शर्मा निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा कस्वा व थाना फतेहगंज पश्चिमी चोरी की गाड़ियों को बेचने की फिराक में हैं , इन लोगों ने कारों को रहपुरा अण्डरपास के पास खाली मैदान में खड़ा किया हुआ हैं। सूचना पाकर इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर देखा तो वहां पर दो कारें मौजूद थीं, जिसमें एक कार स्विफ्ट और दूसरी ईको वैन थी। पुलिस ने मौके से संजीव को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी अमन शर्मा भागने में कामयाब हो गया। पुलिस संजीव को पड़कर थाने ले आई।

एसएसपी ने किया थाना बिथरी चैनपुर का वार्षिक निरीक्षण ,किसी को मिला प्रशस्ति पत्र तो किसी के खिलाफ जांच व कार्यवाही के आदेश

चोरी की 2 कारों के साथ पुलिस ने एक को धरा
बरामद की गई चोरी की कारें
पूछताछ में बताया कहां से खरीदकर लाए थे चोरी की कारें

पूछताछ के दौरान संजीव ने बताया कि वह इन चोरी की कारों को बेचने के फिराक में थे। वह इन कारों को रामपुर जिले के स्वार निवासी गुलफाम से खरीदा था ,जिसकी बाजपुर उत्तराखंड में डेंट पेंट की दुकान है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर संजीव और उसके साथी अमन शर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है , वही इस मुकदमे में गुलफाम को भी वांछित किया है। पुलिस पुलिस वांछित अभियुक्तों अमन शर्मा और गुलफाम को गिरफ्तार करने का प्रयास में जुटी है।

मामले की जानकारी देते सीओ हाइवे
चोरी की 2 कारों के साथ पुलिस ने एक को धरा
चोरी की कारों की विक्रय की घटना की जानकारी देते हुए सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा

मुखबिर की सूचना पर थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एक संजीव नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके द्वारा चोरी की 2 कारों को खरीदकर विक्रय करने की प्लानिंग चल रही थी। मौके से अमन शर्मा जो संजीव का साथी है वो फरार हो गया। यह लोग रामपुर जिले के स्वार निवासी गुलफाम से दोनों कारों को खरीदकर लाए थे ,जिसकी उत्तराखंड के बाजपुर में डेंट पेंट की दुकान है। थाना फतेहगंज पश्चिमी में लिखे मुकदमे में संजीव के साथ अमन और गुलफाम भी वांछित हैं। दोनों अभियुक्तों को पुलिस तलाश रही है। नीलेश मिश्रा , पुलिस क्षेत्राधिकारी हाइवे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!