पुलिस ने 5 टप्पेबाजों को किया गिरफतार
बरेली । थाना भोजीपुरा द्वारा टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच अभियुक्तों को मय 04 अंगूठी पीली धातु, एक टीका पीली धातु व एक जोडा झुमके पीली धातु के साथ किया गिरफ्तार।
बरेली में विभिन्न क्षेत्रों से सूचनायें आ रही थी कि एक टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय है जिनमे कुछ टप्पेबाज गैरजनपद के भी है जो सभी आपस में मिलकर दूरदराज के ग्रामीण इलाको में छोटे ज्वैलर्स को नकली सोना असली बताकर टप्पेबाजी कर रहे है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , पुलिस अधीक्षक अपराध , क्षेत्राधिकारी नवाबगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा मय टीम द्वारा दिनांक 18 अगस्त को टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के पांच अभियुक्तों छत्रपाल पुत्र डोरीलाल निवासी ग्राम सफरी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली , संदीप कुमार पुत्र टिंकू कश्यप निवासी ग्राम ट्यूलिया थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली , जयपाल पुत्र रामऔतार निवासी धनतिया थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली , सौरभ रस्तोगी पुत्र कन्हैयालाल निवासी आसफजान थाना कोतवाली पीलीभीत , हरीश पुत्र सत्यप्रकाश निवासी धनतिया थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली को दोहरिया बुझिया मार्ग पर स्थित सकलैनी ज्वैलर्स की दुकान पर गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्तों के कब्जे से 04 अंगूठी पीली धातु, एक टीका पीली धातु व एक जोडा झुमके पीली धातु बरामद हुए । जिसमे गैंग-लीडर सौरभ रस्तोगी अलग-अलग धातुओं को गलाकर नकली पीली धातु के आभूषण बनाता था ।सभी अभियुक्तों के विरूद्ध थाना भोजीपुरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार थाना भोजीपुरा , उप निरीक्षक प्रदीप कुमार महिला उप निरीक्षक प्रीती पंवार , कांस्टेवल प्रशान्त , कांस्टेवल रजत मलिक , कांस्टेवल अनिरूद्ध कुमार सामिल रहे।