AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh
Trending

पुलिस लाइन में पुलिस प्रशासन ने मनाया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

बरेली : दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बरेली में पुलिस के अधिकारियों एडीजी,आईजी एसएसपी सहित सभी पुलिस के अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों ने योग दिवस को मनाया और योगाचार्य ने समस्त पुलिस अधिकारियों पुलिसकर्मियों को योग और प्राणायाम सिखाया।

1718952993468 scaled
पुलिस लाइन में योगा करते पुलिसकर्मी

वहीं इस मौके पर एसएसपी घुले सुशील कुमार चंद्रभान ने कहा कि आज पुलिस लाइन में पुलिस के उच्चअधिकारियों एडीजी ,आईजी तथा अन्य अधिकारियों और समस्त पुलिसकर्मियों ने 10वें योग दिवस के अवसर पर योग और प्राणायाम योगाचार्य द्वारा सीखा। उन्होंने कहा कि यदि प्रतिदिन 40-45 मिनट योग को किया जाए तो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा, निरोग रहेगा।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!