युवती को दिया जहर, इलाज के दौरान मौत
Bareilly : बरेली के थाना बहेडी क्षेत्र के मिन्तरपुर की रहने वाली युवती को छेड़छाड़ के आरोपियों ने मुकदमा वापस न लेने पर जहर दे दिया। युवती ने 4 साल पहले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी कोर्ट में आने वाली 25 नवंबर को तारीख थी। आरोप है कि आरोपी लगातार युवतियों और उसके परिवार वालों पर मुकदमा वापस करने का दबाव बना रहे थे, आरोपियों को डर था कि कहीं इस मुकदमे में उन्हें सजा ना हो जाए।इसी को लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।
दरअसल बहेडी थाना क्षेत्र के गांव मिन्तरपुर की रहने वाली 19 वर्षीय मृतिका रेशमा पुत्री अफसार ने 4 साल पहले नज़ीर अहमद,अनीस अहमद,अकील अहमद ,शकील अहमद,फ़ज़ील अहमद सहित सात लोगों पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था।जिसका कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। आरोपियों को डर था कि कहीं उक्त मुकदमे में उन्हें सजा ना हो जाए।
आरोप है बीती रात मृतिका रेशमा के घरवाले घर पर नहीं थे,तब आरोपी उसे घर से उठाकर ले गए। रेशमा के पास फोन था उसने अपने घरवालों को फोन किया तब घर वाले पुलिस को लेकर आरोपियों के घर पहुंचे जहां पर रेशमा गंभीर अवस्था में जहर खाई हुई मिली।
पुलिस रेशमा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में रेशमा ने अपने ऊपर बीती सारी घटना को बताया उसने बताया कि उसे जहर दिया गया है जिला अस्पताल में रेशमा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं प्रभारी एसपी ग्रामीण,एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया
डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि मृतिका रेशमा को जिनसे उसका मुकदमा चल रहा था उठाकर ले गए।पुलिस ने मृतका रेशमा के परिवार वालों के साथ आरोपियों के घर पहुंच कर कमरे का दरवाजा खोला तो रेशमा कमरे के अंदर मौजूद थी और गंभीर अवस्था में थी। पुलिस ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां पर दौराने इलाज उसकी मौत हो गई। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है जो भी तहरीर प्राप्त होगी उसी के मुताबिक सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रविंद्र कुमार(एसपी सिटी)