PoliticsLatestUttar PradeshVaranasi

पीएम मोदी की 5 मार्च को बनारस जिले के खजुरी में जनसभा

वाराणसी- पीएम मोदी की 5 मार्च को बनारस के खजुरी में जनसभा होगी। यह जनसभा वाराणसी जिले की पिंड्रा, अजगरा, शिवपुर, रोहनियां, सेवापुरी विधानसभाओं के प्रत्याशियों के लिए की जाएगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में साहित्य कला संस्कृति क्षेत्र के विशिष्ट महानुभावों के साथ संवाद करेंगे।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

प्रदेश महामंत्री एवं रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 5 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले वाराणसी के महमूरगंज में स्थित रमन निवास में आयोजित संवाद कार्यक्रम के तहत साहित्य, कला व संस्कृति क्षेत्र के विशिष्ट महानुभावों के साथ संवाद करेंगे।

खबर मे क्या क्या

इसके पश्चात पीएम मोदी वाराणसी जिले की पिंड्रा, अजगरा, शिवपुर, रोहनियां, सेवापुरी विधानसभाओं की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा रोहनिया सेवापुरी विधानसभा के मध्य ग्राम खजुरी मिर्जामुराद में होगी।

सभी कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। प्रदेश भर से कार्यकर्ता और आमजन भी प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया तथा मीडिया के  विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!