AccidentLatestNew Delhi

रनवे पर प्लेन में दिखी आग, टेक ऑफ से पहले ही रोका

दिल्ली । दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात्रि 9:45 पर इंडिगो फ्लाइट के इंजन से टेक ऑफ के दौरान आग लपटें दिखाई देने लगी। खतरा महसूस होते ही पायलट ने प्लेन को टेक ऑफ करने से पहले ही रोक दिया। इस प्लेन में 184 यात्री थे और ये प्लेन दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहा था। इंडिगो की ओर से जारी बयान के मुताबिक तकनीकी खराबी की वजह से आग की लपटे दिखाई दीं।

प्लेन में मौजूद व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यात्री द्वारा बनाया गए वीडियो साफ तौर पर दिख रहा है कि प्लेन रनवे पर दौड़ रहा है और अचानक उसके इंजन से चिंगारी निकलने लगती हैं । पायलट प्लेन को रनवे पर ही रोक देता है और सभी 184 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जाता है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!