CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

बलात्कार पीड़िता के फोटो किए वायरल, एसएसपी से शिकायत

बरेली । बरेली के थाना आंवला क्षेत्र की रहने वाली बलात्कार पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसके द्वारा थाना सुभाष नगर में लिखाए गए बलात्कार के मुकदमे में पुलिस ने एफआर लगा दी । बलात्कार पीड़िता का कहना है कि उसके फोटो उसकी ससुराल में वायरल किए जिन फोटो को दिखाकर उसका बलात्कार किया जाता था। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि कार्यवाही नही हुई तो मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करेगी।

आंवला थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसएसपी से शिकायत की है कि वह सोशल मीडिया के जरिए सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति से मिली जिसका नाम अमन शर्मा है। अमन शर्मा ने शादी का झांसा देकर उसके कुछ फोटो बना लिए थे। महिला का कहना है कि फोटो को दिखा कर उसके साथ अमन शर्मा ने कई बार बलात्कार किया। जब महिला ने अमन शर्मा से शादी के लिए कहा तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला के परिवार वालों ने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी।

ससुराल में सेंड किए फोटो

इसके बाद भी अमन शर्मा नहीं माना उसने लगातार महिला से फोन पर संपर्क बनाए रखा और उसे दोबारा से अपने पास बुला रहा था, जब महिला ने आने से इनकार किया तो उसके फोटो उसके ससुराल में भी भेज दिए। इस प्रकरण को लेकर थाना सुभाष नगर में अमन शर्मा के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत है।

इस पर महिला का आरोप है कि पुलिस ने अमन शर्मा से सांठगांठ कर मुकदमे में एफआर लगा दी। महिला ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोपी से मिलकर एफआर लगाए जाने की बात कही है। महिला ने अपनी जान का खतरा अमन शर्मा और उसके पिता रामगोपाल शर्मा से बताया है। इस बाबत महिला ने एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।वहीं महिला ने कार्यवाही न होने पर मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की धमकी दी है।

Capture2022 11 2815.24.35 copy 1536x864 copy 514x289
मामले में मीडिया को जानकारी देते एसपी क्राइम ,एमपी सिंह

मामले में पीड़िता ने मुकदमे में एफआर लगाए जाने की बात बताई है । संबंधित सीओ को इस मामले में अवगत कराकर पुनः विवेचना कराई जाएगी , इसमें यदि कोई तथ्य छूट गए हैं तो उनको सम्मिलित किया जाए।
एमपी सिंह , एसपी क्राइम

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!