BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

ईंट से सिर कुचलकर व्यक्ति की हत्या ,गले में मिला रस्सी का फंदा 3 पर हत्या का आरोप

बरेली : थाना फरीदपुर क्षेत्र के परा मोहल्ला में व्यक्ति की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी , रस्सी का फंदा उसके गले में पड़ा हुआ था। मृतक अपनी बेटी कोमल की ससुराल में आया था, जहां विवाद होने पर ईंट से सिर कुचल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर एसपी दक्षिण मानुष पारीक भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पर एक मोबाइल मिला है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर रही है।

ईंट से सिर कुचलकर युवक की हत्या ,गले में मिला रस्सी का फंदा,3 पर हत्या का आरोप
घटना स्थल पहुंची पुलिस घटना की जानकारी लेते हुए

पीलीभीत के बरखेड़ा का निवासी 46 वर्षीय प्रदीप उर्फ दयालु बरेली जिले के फरीदपुर के मोहल्ला परा में कुछ समय से रह रहा था। यहीं पर प्रदीप की बेटी कोमल की ससुराल है और बहन निर्मला की भी ससुराल है। दयालु यहां पर कई-कई महीनों तक रुक जाता है ।

खबर मे क्या क्या

दयालु यहां कई बार मजदूरी पर भी चला जाता था। मंगलवार को दयालु अन्य तीन लोगों के साथ काम पर गया था , बुधवार सुबह किसान की लाश चंद्र सक्सेना के खेत में मिली। सिर पर ईंट से वार किए गए थे। किसान की बेटी कोमल ने बताया कि मेरे पिता एक दिन पहले तीन लोगों के साथ गए थे। इनके साथ ही देखे गए। साथ में काम करने गए तीन लोगों पर दयालु की हत्या कर देने का आरोप है।

सेफ सिटी:महिलाएं होंगी सुरक्षित, अपराध करने वाला अगले ही चौराहे पर दबोचा जाएगा

ईंट से सिर कुचलकर युवक की हत्या ,गले में मिला रस्सी का फंदा,3 पर हत्या का आरोप
मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी

अभी तक हत्या का कारण नहीं पता चल सका है। सिर पर ईंट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने संजीव उर्फ पकोड़ी, बंटी और अनिल जोशी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गईं हैं ।

मानुष पारीक , एसपी देहात , दक्षिणी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!