Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh
आज़ाद हेल्प वेल्फेयर सोसाइटी ने लगाया हेल्थ कैम्प।

🔹मिशन शक्ति अभियान के तहत किया जागरूक।
बरेली-मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज़ाद हेल्प वेलफेयर सोसाइटी ने फातिमा हॉस्पिटल में निःशुल्क हेल्थ कैम्प लगाया।लगभग 200 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मुफ्त दवाएं भी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर दरकशा अब्बास, डॉक्टर रूप किशोर, डॉक्टर अवनीश ने मरीज़ों की देखा और परामर्श दिया।
खबर मे क्या क्या
इस अवसर पर मिशन शक्ति केंद्र की प्रभारी सौम्या वर्मा भी मौजूद रही, आज़ाद हेल्प वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष इमालदा परवीन, उपाध्यक्ष अंजना सक्सेना ,आभा सक्सेना, जुबी खान, मेहनाज़ ,खुशनुमा, तलत शम्शी,कमलेश कुमारी, पूनम शर्मा,गुलनाज आदि का सहयोग रहा।