पुरानी Pension बहाली को लेकर सड़कों पर उतरा जनसैलाब
बरेली । जय युवा जय अटेवा के नारों के साथ बरेली पहुंची नई पेंशन निजी करण भारत छोड़ो की यात्रा का हजारों की संख्या में कर्मचारी, टीचर्स नें यात्रा का स्वागत किया। नई Pension स्कीम निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा गांधीजी के चंपारण से 1 जून से शुरू हुई जो बिहार से चलकर बलिया और उत्तर प्रदेश के रास्ते होते हुए बरेली पहुंची।
मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या
पुरानी Pension बहाली को लेकर सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा।बरेली पहुंचे धीरज उपाध्याय नें कहा कि पुरानी Pension बहाली को लेकर जो जनसैलाब आप देख रहे हैं। कभी शिक्षक कर्मचारी के इतिहास में ऐसा नहीं होगा यह भूख पुरानी Pension बहाली को लेकर है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से पुरानी Pension बहाल करने की मांग की। वही धीरज ने कहा कि यह कैसा राष्ट्रवाद है एक तरफ देश के अर्ध सैनिक बलों को पेंशन नहीं दी जाती है वही देश का माननीय चार -चार बार Pension लेता उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी एवं निजी करण समाप्त नहीं होगा तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे। और पूरे देश में पुरानी Pension बहाली को लेकर प्रदर्शन करेंगे।