PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

कासमपुर के लोगों का कहना,चुनेंगे अपने गांव का ग्राम प्रधान

बरेली – इस बख्त पंचायत चुनाव का दौर है सारे दावेदार मैदान में है सब अपने चुनावी वायदे कर रहे हैं। बरेली के ब्लॉक भोजीपुरा की ग्राम पंचायत कासमपुर में तीन गांव आते हैं बिबियापुर,कासमपुर और खतोला गांव शामिल हैं।पिछले समय में ग्राम खतोला के ही ग्राम प्रधान रहे है।15 वर्ष पूर्व कासमपुर से ग्राम प्रधान रहे थे।

इसबार बिबियापुर और खतोला से कई दावेदार मैदान में हैं जबकि कासमपुर से इसबार एक ही प्रत्याशी भूरा खान मैदान में उतर रहे हैं।कासमपुर गांव के लोगों का कहना है कि इस बार ग्राम प्रधान अपने गांव का बनाना है।साथ ही कासमपुर के लोगों का कहना है कि हमारे गांव की कोई भी समस्या का समाधान ग्राम प्रधान के द्वारा नहीं किया जाता।

खबर मे क्या क्या

गांव में लगभग 50 झोपड़िया बंजारों की पड़ी हुई है और उसके बगल में सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है जिसपर परमानेंट ताला पड़ा हुआ है।यहां पर बंजारे पिछले कई बर्षों से झोपड़ी डालकर निवास कर रहे हैं।और महिलाएं और पुरुष शौच के लिए अभी भी खेतो में जाते हैं।

गांव के लोगों का कहना है कि गांव में सफाई व्यवस्था अस्त व्यस्त पड़ी हुई है।कोई भी सफाई कर्मी गांव में नहीं आता यहां की नालियां खुद ही साफ करनी पड़ती है साथ ही नालियों के ऊपर बने डिप भी टूट हुए हैं। गांव के लोगों ने अपनी समस्या को साझा करते हिये मन बना लिया है कि इसबार अपने गांव कासमपुर का प्रधान ही चुनेंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!