कृषि बिल वापस लेने को लेकर पैनी नज़र समाजिक संस्था ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
बरेली – नवाबगंज तहसील में पैनी नजर सामाजिक संस्था ने नए किसान बिलों को वापस लेने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी नवाबगंज को ज्ञापन सौंपा।
संस्था की अध्यक्षा सुनीता गंगवार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कृषि बिल सरकार ने पास किये है, उसको वापस लिया जाए ,नहीं तो पैनी नजर सामाजिक संस्था एक बड़ा आंदोलन करेगी।
इसके साथ ही संस्था की अध्यक्षा सुनीता गंगवार ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा यह बिल किसानों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है । जिसका किसान बराबर विरोध कर रहा है ।जिस वजह से आज भारत का हर किसान दिल्ली के बॉर्डर पर अपना धरना प्रदर्शन कर रहा है । लेकिन सरकार किसानों के इस काले कानून को वापस नहीं ले रही है। जिसका पैनी नजर सामाजिक संस्था पूरी तरह से सरकार की इस तानाशाही रवैया की कड़ी निंदा करती है।इसके साथ ही इस बिल को वापस लिए जाने मांग भी करती है ।
इसी मामले में पैनी नजर सामाजिक संस्था के सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा को एक ज्ञापन भी दिया और कहा कि अगर सरकार हमारी इस बात को नहीं मानेगी तो पैनी नजर सामाजिक संस्था किसानों के समर्थन में आंदोलन करेगी।
सरकार पर निशाना साधते हुए पैनी नजर के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम जेल जाने से नहीं डरते, हम किसान हैं पानी की बौछार से भी नहीं डरते, और न ही हम गोलियों की बौछार से डरते हैं, हम अपना हक लेकर रहेंगे।
सरकार को चेतावनी देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार भारत में बनी सभी जेलों को बड़ा कर दे ,क्योंकि किसान अब जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेगा।
ज्ञापन देते बख्त पदाधिकारियो में प्रदेश सचिव डॉ एहसान अहमद ,प्रदेश कोषाध्यक्ष वहीद अहमद अंसारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्दीक अहमद, प्रदेश सह सचिव एड. मोहम्मद सईद अंसारी, नवाबगंज विधानसभा अध्यक्ष वेद प्रकाश राठौर, विधानसभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आकाश गंगवार,एड. दुर्गपाल सिंह,एड.हारून अहमद व अरमान अंसारी सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।