BareillyBusinessLatestUttar Pradesh

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने निशुल्क जीएसटी कैंप लगवा कर 35 व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन कराए

▪️संवादाता , डॉ.मुदित प्रताप सिंह

बरेली / फतेहगंज पश्चिमी । कस्बे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से निशुल्क जीएसटी कैंप लगवाया गया, जिससे कस्बे के 35 व्यापारियों ने अपने अपने रजिस्ट्रेशन करवाए। अधिकतर व्यापारियों ने जीएसटी से संबंधित जानकारी हासिल की।

जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करने आए एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह व सीए मिलन सिंह ने व्यापारियों के निशुल्क के रजिस्ट्रेशन किए, और व्यापारीयों को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग 20 और 40 लाख तक टर्नओवर साल में करते हैं, उनको जीएसटी की जरूरत नहीं है, और जो उससे ज्यादा करते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए ।

खबर मे क्या क्या

बताया जो लोग जीएसटी विभाग की टीम से डर रहे हैं, वह लोग अपने – अपने कारोबार करें,उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह छोटे व्यापारियों को चेक नहीं कर रहे हैं, जो बड़े व्यापारी हैं और जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद भी सही से टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उन जगहों पर जीएसटी विभाग की टीम जाकर जांच कर रही है।

बताया जो व्यापारी सही है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने व्यापारियों से कहा आप लोग अपना कारोबार करें, अगर किसी को आगे भी रजिस्ट्रेशन करवाना है तो वह पैन कार्ड आधार कार्ड बिजली का बिल फर्म का नाम और जहां दुकान है उसका पता लेकर फर्स्ट फ्लोर लल्ला मार्केट प्रेमनगर बरेली एवं फतेहगंज पश्चिमी वेदांश हॉस्पिटल में पहुंचे हम फ्री रजिस्ट्रेशन करेंगे।

इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुधीश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष संजय चौहान, जिला महामंत्री प्रदीप पुष्कर, फतेहगंज पश्चिमी व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, राज कपूर गुप्ता, संजय अग्रवाल, अतहर अली, नरहरि गुप्ता, सूरज राठौर, डॉ मुदित प्रताप सिंह, सचिन चौहान, हसनैन अंसारी, मोनू सिंह, सौरभ, पप्पू मौर्य, सोनू गुप्ता, फईम अंसारी, समीउद्दीन अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!