BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

Parliament की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री करेंगे ?

बरेली । ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को एक बयान जारी करते हुए कहा कि Parliament की नई बिल्डिंग का उद्घाटन 29 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, इस पर पूरे भारत में सियासी घमासान मचा हुआ है कुछ लोगो ने कार्यक्रम के बयकाट करने का फैसला लिया है, और कुछ लोग इस बात पर अड़े हुए हैं कि Parliament की इस नई बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों से करवाया जाएगा।

New Parliament Building
नया Parliament House

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा मेरा मानना है कि केन्द्र सरकार के नेतृत्व में ये नई Parliament की नई बिल्डिंग बन कर तैयार हुई और खुद प्रधानमंत्री खुसूसी दिलचस्पी लेते रहे, बराबर निगरानी करते रहे, उनके ही नेतृत्व में ये आलीशान Parliament की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हुई , इसलिए प्रधानमंत्री का ही हक बनता है कि वो इस शानदार बिल्डिंग का उद्घाटन करें।

मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या

मौलाना बरेलवी ने उन लोगों से पूछा है जो लोग अपने राजनीतिक नफा व नुकसान को साधने के लिए बयकाट कर रहे है कि इस Parliament की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कराया जाएगा? उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो लोग विरोध का झंडा उठाए हुए हैं। मैं तमाम मुस्लिम सदस्य Parliament से अपील करता हूं कि नए Parliament House के उदघाटन कार्यक्रम में जरूर शिरकत करें, असदुद्दीन ओवैसी के बहकावे में न आएं,इस तारीखी प्रोग्राम में भाग लेकर भारत को एक नई मिलने वाली सौगात को अपनी आंखों से देखकर इतिहासिक गवाह बनें।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!