BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पाकिस्तान की महिला को बरेली में दिया तीन तलाक

महिला का कहना है कि उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है और उसका मायका पाकिस्तान में है । उसकी शादी बरेली के मोहल्ला बिहारीपुर में हुई थी। महिला ने अपने पति से प्रताड़ित होकर पति के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर दी और अपने घर पाकिस्तान जाने की गुहार लगाई है ।

बरेली : पाकिस्तान की रहने वाली महिला को उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में तीन तलाक देकर घर दे निकाल दिया गया। पीड़िता ने इस संबंध में बरेली के कोतवाली थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी है। महिला पाकिस्तान के लाहौर शहर की रहने वाली है। जिनकी शादी वर्ष 2008 में बरेली के बिहारीपुर निवासी मोहम्मद अथर के साथ हुई थी। महिला का कहना है कि शादी के 1 साल बाद से ही पति और अन्य ससुरलिये दहेज की मांग करने लगे और उसे मारते पीटते थे। कई बार इस संबंध में पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत भी की।

पाकिस्तान के लाहौर में है महिला का मायका

पाकिस्तान के नस्तर कॉलोनी, ओसामा ब्लॉक लाहौर निवासी ईरम की शादी बरेली यूपी के बिहारीपुर निवासी मोहम्मद अथर से हुई थी। महिला ने बताया कि शादी के बाद पति कुछ काम नहीं करता, और वह शराब पीकर अन्य नशा करके मानसिक रूप से टॉर्चर करने लगा। महिला का एक 15 साल का बेटा है और 7 साल की छोटी बेटी है। पीड़िता ने बताया कि कल 11 जून को पति ने बेरहमी से मारपीट की और घर में बेइज्जत किया और उसके बाद तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला का कहना है कि पति का अन्य दूसरी महिला से भी अफेयर है, और इसी के चक्कर में उसे घर से निकाला है। घर छोड़ने की धमकी देता था। पीड़ित महिला ने बताया कि अब वह पाकिस्तान में अपने घर जाना चाहती है। क्योंकि वीजा में गारंटर पति और सास हैं और मेरा वीजा भी अब खत्म हो रहा है। ऐसे में महिला ने बताया कि उसने पुलिस से मांग की है कि तीन तलाक कानून के तहत पति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पिछले 16 साल में पति ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, और मुझे घर से बेघर कर दिया। महिला के पिता का लाहौर में पासपोर्ट का बिजनेस रहा है, और पूर्व में पिता की मौत हो चुकी है। दो छोटे भाई हैं जो लाहौर में अपना बिजनेस करते हैं। महिला ने बताया कि मेरी शादी रिश्ते की बुआ ने कराई थी। वह भी लाहौर की रहने वाली है और बरेली में उनकी ससुराल है, कई बार पति को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसके बाद भी वो मानसिक रूप से क्रूरता दिखता रहा । ऐसी यातनाएं मुझे दी गईं कि मैं बता नहीं सकती। इंस्पेक्टर कोतवाली डीके शर्मा का कहना है कि महिला की तरफ से तीन तलाक की तहरी आई है महिला और उनके पति को थाने में बुलाया गया है इसमें जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!