Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पदयात्रा

बरेली। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर रविवार को गांधी जयंती पर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने जिला अध्यक्ष प्रवेश कुमार यादव के नेतृत्व में चौकी चौराहा महात्मा गांधी प्रतिमा से एक पदयात्रा निकाली । पदयात्रा जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची जहांपर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया ।

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मांग की कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षक , कर्मचारियों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की गई है , जो शिक्षक कर्मचारी समाज को स्वीकार नहीं है । उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ व अन्य सम्बद्ध संगठनों के आन्दोलन ज्ञापन एवं वार्ता के माध्यम से सरकार का ध्यान बार – बार आकृष्ठ कराया गया परन्तु अभी तक कर्मचारियों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु कोई प्रगति नहीं हुई ।

कई प्रदेश सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गयी है । रविवार को महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर पुरानी पेंशन व्यवस्था के बहाली के समर्थन में शान्ति मार्च एवं बापू जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात इस ज्ञापन द्वारा शिक्षक कर्मचारी समाज माँग करता है कि राज्य कर्मचारियों , शिक्षकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों द्वारा अपना पूरा जीवन प्रदेश के विकास एवं योजना के क्रियान्वयन में अर्पित करने के उपरान्त उन्हें एवं उनके परिवार को बेसहारा छोड़ना न्यायसंगत नहीं है तथा इन्हें भी समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का हक मिलना चाहिये ।

ये रहे शामिल

पुरानी पेंशन की मांग करने वालों में जिला अध्यक्ष प्रवेश कुमार यादव , शिखा अग्रवाल , संगीता मित्तल , सीमा मलिक , शैली कपूर , बबीता त्यागी , सीमा रानी , सारिका सक्सेना , पारुल चंद्रा , शशिबाला जौहरी , राजेश कुमार यादव , मृदुला गंगवार , राखी सक्सेना , प्रीति शर्मा , अल्पना गुप्ता , दीपशिखा जौहरी , नंदिता सजल , दीपाली सक्सेना , पद्मजा सिसोदिया , आदि शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहीं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!