CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

शराब के नशे में गाली देने का किया विरोध तो की पति पत्नी की पिटाई

बरेली । सिरौली थाना क्षेत्र के मतकरा निवासी शराब ने नशे में धुत 5 भाई खेत पर जा रहे पति पत्नी को गाली देने लगे । गाली देने का विरोध किया तो पांचों भाइयों ने लोहे की सरिया से वार कर पति पत्नी दोनों को घायल कर दिया।दोनो को सिरौली के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया मगर महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल बरेली रेफर किया गया है जहां महिला का उपचार चल रहा है।

मतकरा गांव निवासी लालाराम ने बताया कि वो वृहस्पतिवार को अपने खेत पर जा रहा था तो गांव के ही भल्लू,पूरनलाल,बदन सिंह, कल्लूराम , छोटे लाल सभी भाई शराब के नशे में धुत थे और उसे गालियां देने लगे। लालाराम ने गालियों का विरोध किया तो सभी भाई जो शराब के नशे में धुत थे वो झगड़ा फसाद पर आमादा हो गए इस दौरान उसकी पत्नी मेघवती भी मौजूद थी।सभी ने पूरनलाल और मेघवाती पर सरिया से हमला बोल दिया। इस हमले में पूरनलाल और मेघवाती घायल हो गए।

खबर मे क्या क्या

घायल मेघवती और पूरनलाल को उपचार के लिए सिरौली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मेघवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!