स्कूटी देने का झांसा देकर 49 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी
Bareilly : बरेली में एक व्यक्ति को स्कूटी पर चल रहा ऑफर बताकर ठगी कर ली।व्यक्ति को जब स्कूटी नही मिली तो उसने बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ठगी करने बाली कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के न्योधना गांव के रहने बाले संजीव कुमार मिश्रा पुत्र सुरेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि उनके पास महाराष्ट्रा की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड से फोन आया की एक लाख रुपए की मिलने वाली स्कूटी पर में इस वक्त ऑफर चल रहा। जिस बख्त संजीव के पास फोन आया उस वक्त स्कूटी की कीमत 55 हजार रुपए बताई गई थी।
एडवांस के तौर पर संजीव से 24,999 और 25,000 कुल 49,999 रुपए ट्रांसफर करा लिए इसके बाद भी उन्हें स्कूटी नहीं मिली। अब उनसे और रुपए डालने को कह रहे हैं। ठगी का अहसास होने पर संजीव ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने और अपने रुपए वापस करवाने की गुहार लगाई है।