BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

प्लाट दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी , पुलिस ने नही की कार्रवाई

बरेली : थाना किला के छीपीटोला के रहने वाले हाल निवासी आला हजरत कालोनी बिथरी चैनपुर नाजिम पुत्र नदीम ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि वह मजदूरी करके अपना परिवार पालता है। 6 माह पहले इज्जतनगर के करमपुर चौधरी निवासी रईस पुत्र हाजी हमीद खां ने अपने घर मजदूरी के लिए बुलाया था तब उसने बताया कि वह प्रॉपर्टी का भी काम करता है और उसने कहा कि उसके पास 70 गज का एक प्लाट है जो काफी सस्ता मात्र 3 हजार रुपये गज पर दे देगा। जिसके लिए एडवांस एक लाख बकाया बैनामे के समय देने होंगे।

पीड़ित ने बताया की उसने 50 हजार रुपए दिए थे बाद में एडवांस कम होने की बात पर पीड़ित ने पिता को अपनी मजबूरी बताई तो पिता ने मां के गहने बेचकर एडवांस की दूसरी क़िस्त 50 हजार रुपये और दे दिए पर आरोपी न प्लाट दे रहा है न पैसा। आरोप है कि 13 मई 2024 को जब आरोपी के घर गए तो उसने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए तब पीड़ित अपनी जान बचाकर वहाँ से भाग आया। पर शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं कि पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!