AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

पानी के धोखे में शराब में केमिकल मिलाकर पिया एक की मौत और दो की हालत गंभीर

बरेली । शराब में पानी पीने के दौरान मीरगंज में बुधवार रात बड़ी घटना घट गई। पानी के चक्कर में तीन युवक शराब में केमिकल मिलाकर पी गए , जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई। तीनों को सीएचसी ले जाया गया जिसमें से एक को राजश्री मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक रामेंद्र मीरगंज के मालीपुरा के रहने वाले थे। अन्‍य दो की हालत भी गंभीर है।

मीरगंज पुलिस के मुताबिक थाना मीरगंज के क्षेत्र मालीपुरा के रहने वाले रामेंद्र व भूप किशोर चाऊमीन का ठेला लगाते हैं। बुधवार को रामपुर के शहजादनगर स्थित धमौरा गांव के रहने वाले वेदराम रिश्तेदारी में बहन किरन के घर आये थे। वेदराम की भूप किशोर व रामेंद्र से दोस्ती है। रात आठ बजे के करीब वेदराम दोनों के पास पहुंचे। इसी के बाद तीनों ने साथ बैठकर शराब पीने की योजना बनाई।

kmc 20221020 121256 copy 377x202

पास में ही स्थित शराब की दुकान से शराब लाई गई। शराब की दुकान के पास में ही यादव दूध डेयरी है। डेयरी पर धर्मेंद्र नाम का लड़का रहता है। धर्मेंद्र से रामेंद्र की दोस्ती है। अक्सर शराब पीने के लिए रामेंद्र डेयरी पहुंचकर फ्रीज से पानी की बोतल निकाल लेते थे। बुधवार को भी रामेंद्र ने वही किया। फ्रीज से रामेंद्र ने पानी की बोतल निकाली। तीनों ने एक-एक पैग बनाया। पैग पीते ही तीनों की हालत अचानक से बिगड़ने लगी।

तीनों को उल्टियां होने लगी। बचने को तीनों चीखने-चिल्लाने लगे। आस-पास के लोग तुरंत इकट्ठा हुए। पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस की मदद से घायलाें को सीएचसी ले जाया गया। रामेंद्र की हालत गंभीर होने पर उन्हें राजश्री को रेफर कर दिया गया जबकि वेदराम व भूप किशोर को जिला अस्पताल भेजा गया। रामेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रामेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटे थे। परिवार में पत्नी व उनके एक बेटा है।

kmc 20221020 121437 copy 537x297
घटना की जानकारी देते एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल

 दूध की डेरी पर पानी के चक्कर में तीनों  दूध फाड़ने के लिए रखा केमिकल पानी समझकर शराब में मिलाकर पी गए। केमिकल पानी की बाेतल में ही रखा था। लिहाजा, रामेंद्र जान भी नहीं पाए। इसी के चलते यह घटना अस्पताल में दो का इलाज चल रहा है। मृतक रामेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

राजकुमार अग्रवाल एसपी ग्रामीण

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!